महाराष्ट्र की सीमा से आ रहे दूसरे राज्यों के मजदूरो को रोकने हेतु भेजा जायेगा पत्र
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – देश में टोटल लाॅक डाउन के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करवाने हेतु महाराष्ट्र के सीमा प्रान्त के जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाये, जिससे मध्यप्रदेश की सीमा में सत्त प्रवेश कर रहे दूसरे राज्य के मजदूरो को महाराष्ट्र में ही रूकवाया जा सके।
क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न डिस्ट्रिक मैनेजमेंट गु्रप की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान जाने वाले मजदूर, बड़ी बिजासन से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके कारण जिला प्रशासन को इन्हें सेंधवा एवं उसके आस-पास बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटरो में रूकवाकर खाने – पीने की व्यवस्था कर रहा हैं। इसके पश्चात् भी यह मजदूर, अवसर मिलने पर अपने राज्य लौटने का प्रयास करते है, जिससे कई बार अप्रिय स्थितियो का सामना भी करना पड़ रहा हैं।
बैठक के दौरान तय किया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश का रहवासी कोई भी व्यक्ति यदि जिले में रूका हुआ है तो उसे, उसके स्वयं वाहन से अपने गणतव्य तक जाने की अनुमति प्रदान की जाये। साथ ही मध्यप्रदेश के रहवासी ऐसे मजदूर जिनके पास स्वयं के वाहन नही है, उन्हें निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाॅकर उनके गणतव्य तक पहुचाया जाये।
बैठक के दौरान तय किया गया कि जिस प्रकार जिला मुख्यालय पर थोक विक्रेतओं को कंटेनमेंट एरिया के अंदर स्थित बैंको से लेन – देन की सुविधा प्रदान की गई है, वैसी ही सुविधा सेंधवा के थोक व्यापारियों को भी उपलब्ध करवाई जाये, जिससे वहाॅ पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता बनी रहे।
बैठक के दौरान तय किया गया कि मनरेगा सहित अन्य निर्माण कार्य स्वीकृत एवं प्रारंभ होने से सीमेंट, सरिया की दुकानो को भी सीमित अवधि के लिये खुलने की अनुमति प्रदान की जाये।
बैठक में सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार सहित शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।