बड़वानी : नगर में 3 तीन स्थानों पर बन रहे है निःशुल्क आधार कार्ड, आधार केन्द्रों पर अधिक राशि मांगने पर करे शिकायत
बड़वानी नगर में 3 तीन स्थानों पर बन रहे है निःशुल्क आधार कार्ड,
आधार केन्द्रों पर अधिक राशि मांगने पर करे शिकायत
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने आमजनों की सुविधा के मद्देनजर बड़वानी नगर के तीन स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का केन्द्र प्रारंभ करवाया है। इन केन्द्रों पर समुचित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर निःशुल्क नवीन आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जा सकती है। जबकि पूर्व से निर्मित आधार कार्ड में संशोधन करवाने पर निर्धारित शुल्क देना होगा।
जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर संजय बामनिया से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी नगर में यह आधार केन्द्र नगर पालिका बड़वानी, लोक सेवा केन्द्र बड़वानी एवं जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी में संचालित है। इन आधार केन्द्रों पर आधार नामांकन नया एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि एक साथ बायोमेट्रिक/डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 100 रुपये, डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये, ई-आधार की कलर प्रिंट हेतु 30 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर वर्मा ने आमजनों से आव्हान किया है कि वे संचालित आधार केन्द्रों पर निर्धारित शुल्क का ही भुगतान करे। यदि कोई अधिक राशि की मांग करता है, तो उसकी शिकायत जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर संजय बामनिया के मोबाईल नंबर 9407218958 पर करे। जिससे दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हे इस कार्य से पृथ्क किया जा सके।