सभी खबरें
OBAMA को पसंद है इस भारतीय सिंगर का गाना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी इस साल के फेवरेट सॉन्ग्स की सूची जारी की है. इस सूची में एक भारतीय सिंगर का गाना भी मौजूद है.
ओबामा की इस सूची में सिंगर प्रतीक कुहाड़ का एक गाना शामिल है. बता दें कि प्रतीक कुहाड़ जयपुर शहर के हैं. उनका गाना 'कोल्ड मेस' बराक की लिस्ट में शामिल है. इस खबर के बाद प्रतीक के फैंस गदगद हो उठे.
From hip-hop to country to The Boss, here are my songs of the year. If you’re looking for something to keep you company on a long drive or help you turn up a workout, I hope there’s a track or two in here that does the trick. pic.twitter.com/mQ2VssyDwt
— Barack Obama (@BarackObama) December 30, 2019
सिंगर प्रतीक ने इसके लिए बराक ओबामा को शुक्रिया अदा किया.