सभी खबरें
कुछ ऐसी होगी, देश के पहले CDS की कैप ,बेल्ट बकल व कार फ्लैग ; INDIAN ARMY
कुछ ऐसी होगी, देश के पहले CDS की कैप ,बेल्ट बकल व कार फ्लैग ; INDIAN ARMY
- भारतीय सेना के पूर्व जनरल बिपिन रावत को देश के पहले ( chief of Defence staff ) CDS के रूप में पद संभालेंगे
- आपको बता दें जनरल बिपिन रावत नए साल में 1 जनवरी 2020 को देश के पहले सीडीएस का पद संभालेंगे
- CDS तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे जो जिसमें हर सेना के अहम निर्णय लेने में सार्थक होंगे
Peak Cap #CDS pic.twitter.com/HNn5tcAcDG
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 31, 2019
भारतीय सेना के पहले सीडीएस की कैप बेल्ट बकल व कार फ्लैग सेना ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि यह सेना के तीनों अंगों का संयुक्त रूप दर्शाते हैं बतौर सेना सीडीएस का दफ्तर साउथ ब्लॉक में होगा और वह पैरंट सर्विस यूनिफार्म पहनेंगे 1 जनवरी को पूर्व जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS का पद संभालेंगे |