कल से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा ले अपने ज़रूरी काम, देखें लिस्ट 

नई दिल्ली : कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।जिसके चलते आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए आज ही बैंक से जुड़े ज़रूरी काम निपटा लें। हालांकि ATM खुले रहेंगे, लेकिन बैंक बंद होने के चलते कैश की किल्लत हो सकती हैं। वहीं, ऑनलाइन बैंकिंग जारी रहेंगी। 

दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है। 

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। 

Exit mobile version