ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

बालाघाट EOW Raid : रिटायर्ड सहायक यंत्री के घर छापा, निकला करोड़पति, मिली इतनी संपत्ति

बालाघाट : इन दिनों मध्यप्रदेश में EOW की टीम द्वारा लगातार अधिकारी कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की कुंडली निकाले जाने के साथ ही आय से अधिक कमाई करने वाले अफसरों के घर दबिश देकर अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है।

पहले जबलपुर फिर राजधानी भोपाल और आज बालाघाट में EOW टीम का एक्शन देखने को मिला है।

बताया जा रहा है कि  EOW ने आज तड़के सुबह बालाघाट स्थित प्रेमनगर में रिटायर्ड सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति के घर पर छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है, जो अभी भी जारी है।

SP देवेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग में पदस्थ दयाशंकर प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिस पर धारा 13(1) और धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही हैं।

EOW से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में बालाघाट में चार आलीशान मकान मिला है। जिसका एरिया 2880 वर्गफीट, 3360 वर्गफीट, 2560 वर्गफीट, 2560 वर्गफीट आंका गया है। इसके अलावा बालाघाट के वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 के 2 प्लाट, साथ ही ग्राम बूढ़ी में भी 5 प्लाट, ग्राम गायखुर्दी में 1 प्लाट और बालाघाट मे 5 प्लाट के साथ 1 कार, 3 मोटरसाइकिल भी मिली हैं।

फिलहाल कार्यवाई जारी है कहा जा रहा है कि शाम तक और अवैध संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button