आपके भी यदि गिर रहें हैं बाल, तो आ गई हैं आपके काम की फिल्म बाला

आजकल बाल झड़ना मर्दों की एक आम समस्या के रूप में उभरकर सामने आई है।
किसी ना किसी वजह से पुरुषों का बाल झड़ना आम हो चला हैं।
तो फिर भला बॉलीवुड इससे कैसे महरूम रहता , जी हाँ तो आज की फिल्म भी कुछ इसी विषय पर आधारित हैं ,
कम उम्र में बाल झड़ना समस्या या शर्मिंदगी जैसी सामाजिक सच्चाई को दर्शाती है फिल्म बाला।
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला का ट्रैलर आने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ था।
खास कर फिल्म में आयुष्मान खुराना का किरदार, जो की कम उम्र में गंजेपन से जूझते एक युवा की कहानी पर केंद्रित हैं, फिल्म को और भी ज्यादा निखार दे रहा था ।
आज बाला बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी है।
भूमि पेडनेकर (लतिका त्रिवेदी) बनी हुई है जो एक बकील के किरदार में हैं, वही दूसरी तरफ यामी गौतम (परी मिश्रा) नामक किरदार में हैं जो की एक बहुत ही लोकप्रिय “टिक टोक स्टार” हैं।
फिल्म की कहानी के मुताबिक आयुष्मान खुराना के बाल बचपन में बहुत घने थे इसलिए उसका नाम बाला पड़ा।
फिर जैसे-जैसे जवानी बढ़ती गई और सर के बाल काम होने लगे लगातार बाल घटने की समस्या से निपटने के लिए कई हथकंडे अपनाने के बाद आख़िरकार वे नकली बालो का सहारा लेता हैं और इसके बाद तो जैसे उसके बालों की तरह बिखरती जिंदगी एक दम से बदल जाती है। इसके चलते बाला यानी की आयुष्मान खुराना और पारी मिश्रा यानि की यामी गौतम की शादी भी पक्की हो जाती है।
लेकिन वो कहते हैं ना की सच्चाई छुपाए नहीं छुपती तो इसी तरह से फिल्म में भी आयुष्मान के नकली बालों का राज का भी पर्दाफाश हो जाता है और उसकी पक्की हुई शादी इस तरह से टूट जाती है।
इसके बाद आयुष्मान यानि बाला की शादी यामी गौतम से होती है या नहीं ये देखने वाली बात है।
जिन लोगो को कॉमेडी फिल्म पसंद है, ये फिल्म उनके लिए एक बेहतरीन इंटरटेनमेंट के रूम में आई है। आशा है की आयुष्मान की ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी ओर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।