सभी खबरें

टीकमगढ़ से पैदल चले अयोध्या, लॉकडाउन में भी करना है रामलला के दर्शन

भोपाल डेस्क (गौतम कुमार) : पूरे देश में एकतरफ कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है तो वहीं टीकमगढ़ के कुछ लोग चैत्र राम नवमी मेले में शामिल होने के लिए अयोध्या की और पैदल ही चल पड़े हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध रामनवमी मेले में शामिल होने के लिए 25 दिन पहले ही ये लोग टीकमगढ़ से निकले थे और तीन दिन पहले वह सुल्तानपुर बार्डर पर पिठला गांव पहुंच गए जहां लॉकडाउन के कारण सीमा सील होने की वजह से उन्हें रोक दिया गया.

जब बॉर्डर पर उन्हें खाने-पीने की दिक्कत शुरू हो गई तो स्थानीय समाजसेवियों ने उन्हें भोजन, कुछ नकद पैसे व रहने की व्यवस्था कराई। हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार ये सभी लोग वहीं बॉर्डर पर ही रह रहे हैं, स्थानीय समाजसेवी इनके रहने खाने का प्रबंध किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button