सभी खबरें
Lockdown :- झाबुआ के मजदूर तेलंगाना में फंसे, मदद की मांग रहे गुहार
झाबुआ / गरिमा श्रीवास्तव:- झाबुआ के मजदूर तेलंगाना में बुरी तरह से फंस गए हैं लॉक डाउन के दौरान उनके मालिक स्थान से भाग गए हैं उनके पास अधिक पानी पीने के लिए भी कुछ भी नहीं बचा है. वह लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि झाबुआ के 92 लोग तेलंगाना के कबुकल्ली में फंसे हुए हैं. मजदूरों ने बताया कि कंपनी के लोग हमें छोड़ कर भाग गए हैं. और लगातार खाने पीने की दिक्कतें सामने आ रही है.
यह पूरा मामला ओपस इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड रमापुरा का है.