आस्ट्रेलियन क्रिकेट पुरस्कार की हुई घोषणा, वार्नर ,फिंच सहित दिग्गज हुए सम्मानित
आस्ट्रेलियन क्रिकेट पुरस्कार की हुई घोषणा, वार्नर ,फिंच सहित दिग्गज हुए सम्मानित
आज आस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड की घोषणा की गई। इसमें पूरे वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया
एलन बॉर्डर मेडल
विश्व में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले खूंखार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया।
टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड
डेविड वॉर्नर को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया। इस वर्ष वार्नर ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था।
बेलिंडा क्लार्क अवार्ड
महिलाओं की श्रेणी में में बेलिंडा क्लार्क सम्मान से महिला क्रिकेटर एलिस पैरी ए को सम्मानित किया गया।
महिला टी20 क्रिकेटर
एलीस पेरी को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया।
टेस्ट क्रिकेटर
टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके मार्नस लबुशाने को पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नावाज गया।
वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर
इस सूची में पुरुषों के वनडे क्रिकेटर के लिए एरोन फिंच को चुना गया।
महिला वनडे क्रिकेटर
महिला वनडे क्रिकेटर के लिए एलीसा हैली का चयन किया गया।
डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर।
इस अवार्ड से शान मार्श को दिया गया।
शेरोज ट्राडिया हॉल आफ फेम में शमिल
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट शेरोन ट्राडिया को हाल आफ फेम में शामिल किया गया।