ऐप के जरिए हो रही महिलाओं की नीलामी, सनी लियोनी का फैन बुली ऐप का सरगना
ऐप के जरिए हो रही महिलाओं की नीलामी, सनी लियोनी का फैन बुली ऐप का सरगना
भोपाल/शिवेंद्र तिवारी:- बुली बाई और सुल्ली ऐप ऑनलाइन मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करते थे लेकिन बाद में पता चला कि यह सिर्फ मुस्लिम महिलाओं की ही नहीं बल्कि हिन्दू महिलाओं की भी नीलामी करते हैं बुली बाई ऐप के मास्टरमाइंड नीरज विश्नोई और सुन ली ऐप के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर दोनों टच में थे ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार कर लिया है दोनों का मध्यप्रदेश से जुड़ाव है।
ओमकारेश्वर ठाकुर ने इंदौर की आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया था इसी के पद चिन्हों पर चलने वाला बुली ऐप का मास्टरमाइंड नीरज विश्नोई वेल्लोर यूनिवर्सिटी के सीहोर कैंपस में द्वितीय वर्ष का छात्र था नीरज विश्नोई पाकिस्तान के स्कूल और यूनिवर्सिटी की साइट भी हैक कर चुका है फिलहाल उसे वेल्लोर यूनिटी से सस्पेंड कर दिया गया है नीरज ट्विटर के जरिए ओमकारेश्वर ठाकुर के संपर्क में आया था नीरज ऑनलाइन गेमिंग का भी शौकीन था पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में सनी लियोनी की पैरवी करता था।
पड़ोसियों को नहीं हो रहा विश्वास
ओंकारेश्वर के पड़ोसी भी इस कार्यवाही से परेशान है उनके घर के सामने रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने कहा कि ओंकारेश्वर ऐसा नहीं कर सकता उसे बेवजह फंसाया जा रहा है वह बेवजह गन्दा ऐप क्यों बनाएगा हालांकि नीरज 15 साल की उम्र से ही हैकर बनने की प्रैक्टिस करता था उसने 16 साल की उम्र से स्कूल की वेबसाइट को हैक करना शुरू कर दिया था नीरज असम के जोरहाट में एक कारोबार का बेटा है नीरज असम में बसने से पहले अपने परिवार के साथ रहता था उसके लैपटॉप से पुलिस ने बुली बाई एप की स्क्रिप्ट प्राप्त कर ली है। लैपटॉप में केवल गेम और पोर्न कंटेंट था। उसने स्वीकार किया है कि वह पोर्न वीडियो देखता था।
जांच में देरी सोसाइड की धमकी
नीरज दो बार सोसाइड करने की कोशिश कर चुका है और मरने के धमकी देता है नीरज लगातार जांच में देरी की कोशिश कर रहा है दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बताया के उसका मेडिकल हो चुका है और वह स्वस्थ है।