आशीष अग्रवाल बोले – पहले राहुल गांधी कहते हैं, फिर मांगते हैं माफी
बीते दिनों राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर चुनावी सियासत तेज होती नजर आ रही है। जहां कांग्रेस व इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के साथ खड़ा नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस व राहुल गांधी पर हमलावर है। बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस सांसद के बयान पर उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाली ‘पनौती’ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को शनिवार शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है। चुनाव अयोग के अनुसार, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके 9 राहुल गांधी ) खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू होनी चाहिए।
वहीं राहुल गांधी के बयान पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जयभान पवैया के अलावा अब एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने निशाना साधा है।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं, पूरे देश का होता है, इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जी की तो आदत है पहले बोलते हैं फिर मांगते हैं माफी। इस बयान को स्पष्ट रूप से पूरे देश ने सुना और निंदा भी की गई।