सभी खबरें
प्रज्ञा पर बरसे ओवैसी बोले-संसद में गोडसेगीरी हो रही है
- ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने नियम 349, 352 का उल्लंघन किया है
- कांग्रेस ला सकती है निंदा प्रस्ताव
लोकसभा में बम धमाके की आरोपी बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के गोडसे वाले बयान पर बवाल जारी हैं. कल उन्होंने लोकसभा में गोडसे को देशभक्त बताया था. अब इस बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी विशेषाधिकार प्रस्ताव लेकर आए हैं. तो वहीं कांग्रेस की ओर से संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी निंदा प्रस्ताव ला सकते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने नियम 349, 352 का उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे कहा- “संसद में गोडसेगिरी हो रही है और प्रज्ञा ने आतंकवाद का महिमामंडन किया है.”