ऐतिहासिक टीवी सीरीज़ "रामायण" के अभिनेता अरुण गोविल ने राम के किरदार को कहा एक्टिंग करियर का रोड़ा, जानिए वजह
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :– 1987 में बनी रामानंद सागर की ऐतिहासिक टीवी सीरीज़ “रामायण” को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
एक समय ऐसा था जब गाँव में किसी एक के घर टीवी रहती और रामायण जब चलता तो पूरे गाँव के लोग एक घंटे का एपिसोड एक साथ बैठकर देखा करते थे। सभी किरदारों को जनता ने खूब सराहा था।
वहीं इस सीरियल के मुख्य किरदार अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था। हांलाकि छोटे परदे पर रामायण को लेकर कई सीरीज आए पर दर्शकों के ज़हन में अरुण गोविल राम के किरदार हेतु सटीक बैठते थे। छोटे परदे पर उनकी इस प्रकार छवि बन गई थी कि लोग अरुण गोविल की छवि को भगवान राम की छवि मानकर पूजा भी किया करते हे।
अरुण गोविल ने रामायण के अलावा कई फिल्मों में काम किया पर लोग उन्हें राम के रूप में ही पसंद करने लगे थे। कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग से किनारा कस लिया।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया कि “रामायण” के बाद से उनके करियर पर स्टॉप लग गया।
साथ ही साथ अरुण ने बताया कि रामायण शो के बाद मुझे बहुत प्यार और प्रशंसा मिली। पर “रामायण” मेरे करियर का शून्य बिंदु बन गया।