Big Breaking:- रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Big Breaking:- रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.. Arnab Goswami के साथ नितेश सरदा और फिरोज शेख को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
क्या था पूरा मामला:-
रिपब्लिक टीवी के editor-in-chief अर्णब गोस्वामी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया क्योंकि उन पर 2018 में मां-बेटी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है।
बता दें कि 2018 में एक इंटीरियर डिज़ाइनर ने अपनी मां के साथ इसलिए खुदकुशी कर ली थी क्योंकि उन्होंने मजदूर लगाकर अर्नब गोस्वामी के स्टूडियो का काम कराया था पर उन्हें भुगतान नहीं हो पाया
जिसकी वजह से उन्होंने मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी मां के साथ आत्महत्या कर ली..
अन्वय की पत्नी अक्षता ने आरोप लगाया है कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई है.
अक्षरा ने कहा कि काफी समय के बाद पुलिस ने इन पर एफ आई आर दर्ज कर उसके बाद क्या हुआ यह पता नहीं है..
संजय राउत ने कही यह बात:-
अर्नब गोस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई क्या बदले की भावना से हुई पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है। पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है: