सभी खबरें
एक और BJP नेता ने ज़िंदगी से हारी जंग, इलाज के दौरान तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश : कोरोना संकटकाल के बीच अब नेताओं के निधन की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हैै जहां भाजपा के दिग्गज नेता का निधन हो गया हैं।
बता दे कि जनपद के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और भाजपा नेता अमेरिका प्रधान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वो कैंसर से पीड़ित थे।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता प्रधान का पिछले काफी समय से मेदान्ता हास्पीटल गुरुग्राम में कैंसर का इलाज चल रहा था। हास्पीटल से रेफर होने के पश्चात उन्हें शनिवार को सुबह धरवां गांव लाया गया, जहां सोमवार को सुबह अंतिम सांस ली।
भाजपा नेता अमेरिका प्रधान के निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर दौड़ उठी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी ने तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर दुःख जताया हैं।