कोरोना संकटकाल के बीच CM Shivraj का एक और बड़ा निर्णय
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए 25 मार्च 2020 से लॉक डाउन के कारण बसों का संचालन प्रतिबंधित किया गया था। इसके बाद से राज्य में बसों के पहिए थमे हुए थे। बता दे कि करीब 5 माह से राज्य की बसों के पहिए जाम थे।
हालांकि, बीच में बसों को शुरू करने की खबर भी सामने आई थी लेकिन बस आपरेटर्स सरकार से टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। किसी कारण सरकार ऐसा नहीं कर पा रहीं थी। लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा निर्णय लिया हैं। राज्य सरकार ने 5 माह का टैक्स माफ करने का निर्णय लिया हैं।
राज्य शासन द्वारा लिये गये उक्त निर्णय से प्रदेश के बस आपरेटर्स की परेशानियां खत्म होंगी और आमजन की सुविधा के लिये अब बसों का पूरी क्षमता के साथ संचालन शुरू हो सकेगा। खबरों के मुताबिक आज से प्रदेश में बसे चलने लगेंगी। जिस से आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर यात्री बसों से जुड़े रोजगार प्रारंभ हो सकेंगे।