केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोरोना पर बुलाई बैठक, सीएम केजरीवाल समेत ये मंत्री रहेंगे मौजूद
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोरोना पर बुलाई बैठक, सीएम केजरीवाल समेत ये मंत्री रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में COVID-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे।
देश में कोरोना की स्थिति:-
देश में कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है.. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 41,100 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,14,579 हो चुकी है। 447 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या अब 1,29,635 हुई है।
वहीं 1,503 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,79,216 हुए है। पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,05,728 हुई।
एक्टिव केस में बीते 45 दिनों में सबसे कम 1096 केस की गिरावट हुई.
वहीं मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1048 नए केस मिले… 14 नवंबर को 1012 नए केस सामने आए… वहीं 876 मरीज की हुए और 7 लोगों की मौत हुई.