अमित शाह ने नहीं उठाया सीएम कमलनाथ का फ़ोन, येदियुरप्पा ने भी किया उन्हें इग्नोर
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में मचे घमासन के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि सीएम कमलनाथ का उनसे संपर्क नहीं हो सका। सीएम कमलनाथ ने बताया कि मैंने कर्नाटक के सीएम को तीन बार फोन किया लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह को भी फोन लगाया लेकिन उसने भी संपर्क नहीं हुआ। सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम आज भी फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन फ्लोर टेस्ट नियम और प्रक्रिया के तहत होना चाहिए।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि बेंगलुरू में मौजूद 16 विधायकों को लेकर मैंने गृहमंत्री और कर्नाटक के सीएम से बात करने की कोशिश की थी।
वहीं, कमलनाथ ने आगे कहा कि बेंगलुरु में जिन कांग्रेस विधायकों को बंधक बना कर रखा गया है उनमें से कुछ मेरे संपर्क में हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह क्राइसिस नहीं है यह भाजपा का गेम है जो वह लगातार सरकार के साथ खेल रही हैं। जबकि फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि हमें फ्लोर टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है हम पूर्ण बहुमत में हैं।