ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ 3 राज्यों के CM भी आएंगे भोपाल, इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में होंगे शामिल

भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में रहेंगे। उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले वो 22 अगस्त को सुबह करीब 10:40 बजे भोपाल आने वाले थे, लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अमित शाह 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल आएंगे।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को भोपाल के मिंटो हाॅल में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में शामिल होने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ​​, ​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। जबकि, उत्तराखंड के सीएम शनिवार शाम छह बजे भोपाल पहुंच जाएंगे।

मंत्रालय सूत्रों के अनुसार शाह भोपाल में ताज लेकफ्रंट होटल में ठहरेंगे, लेकिन सरकार उनके लिए वैकल्पिक तौर पर वीआईपी गेस्ट हाउस भी तैयार करवा रही है।

ये है पूरा कार्यक्रम

  • मिंटो हाॅल में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग अमित शाह की अध्यक्षता में होगी।
  • इसके बाद दोपहर करीब 1:15 बजे शाह मिंटो हाॅल से लालपरेड ग्राउंड आकर हेलीकॉप्टर से पुलिस अकादमी भौंरी पहुंचेंगे। जहां वो बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फारेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी के लिए भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में 1 घंटे रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड आएंगे।
  • लाल परेड ग्राउंड आने के बाद उनका कारकेड रवींद्र भवन के लिए रवाना होगा। जहां वो मध्यप्रदेश पुलिस के आवासों एवं प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे। ये कार्यक्रम लगभग सवा घंटे का होगा।
  • रवींद्र भवन के कार्यक्रम के बाद शाह विधानसभा पहुंचेगा। यहां कुशाभाई के जन्मशति के अवसर पर भारत नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम लगभग सवा घंटे चलेगा।

बाद में विधानसभा से अमित शाह का कारकेड ताज होटल रवाना होगा। ताज होटल में नेफेड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन, सहकारिता के बढ़ते कदम में हिस्सा लेंगे। और रात में करीब 9:30 बजे अमित शाह ताज होटल से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button