सभी खबरें

असदुद्दीन ओवैसी की रैली में हुआ जमकर हंगामा, हुई नारेबाज़ी, कार्यकर्ताओं ने जताया गुस्सा 

Asaduddin Owaisi – महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनकी रैली में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल जावेद कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया। जिससे पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे। 

जिस समय मंच से ओवैसी सभा को संबोधित  कर रहे थे, उस समय गुस्साई समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनके हाथों में जावेद कुरैशी के पोस्टर थे। तकरीबन आधे घंटे के शोर-गुल के बाद कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर मंच के पास आ गए। हालांकि बाद में मान-मनौव्वल के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया गया। 

 

AIMIM's Asaduddin Owaisi at a rally in Auranagabad yesterday: Godse ne toh Gandhi ko goli mari thi magar maujuda Godse Gandhi ke Hindustan ko khatam kar rahe hain. Jo Gandhi ke maan ne wale hain main unse keh raha hun ki iss watan-e-azeez ko bacha lo. #Maharashtra pic.twitter.com/fNAxynom4E

— ANI (@ANI) October 3, 2019

बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अपनी सभा से कहा नाथूराम गोडसे ने तो महात्मा गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो गांधी को मानने वाले हैं वो इस देश को बचा लें। 

 

Tweet By -ANI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button