सभी खबरें

Sputnik V कोरोना वैक्सीन से एड्स का खतरा! अफ्रीकी देश ने लगाई रोक

Sputnik V कोरोना वैक्सीन से एड्स का खतरा! अफ्रीकी देश ने लगाई रोक

 

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पूरा कर लिया है. इसी बीच ऐसी बातें सामने आ रही है कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी से एड्स का खतरा हो सकता है.

दरअसल यह माना जा रहा है कि स्पूतनिक-वी वैक्सीन लेने वाले पुरुषों में HIV होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है.

अफ्रीकी देश नामीबिया (Namibia) ने रूस (Russia) के कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik v vaccine) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. ऐसा उसने पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका (South Africa) द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद किया है

 नामीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका के फैसले के बाद उनकी सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. जब तक कि WHO द्वारा इसे आपातकालीन उपयोग के लिए इजाजत नहीं मिल जाती है.

इसके पीछे दवा नियामक ने कहा है कि कुछ शोधों से यह पता लगता है कि स्पूतनिक-वी में एडेनोवायरस टाइप 5 वेक्टर है, जिसके इस्तेमाल से पुरुषों में एचाईवी होने की आशंका बढ़ जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button