सभी खबरें

ओमिक्रॉन के बाद एक और खतरनाक वैरिएंट ने दी दस्तक, इंदौर में मिले इसके 16 मरीज, जानिए? 

भोपाल/निशा चौकसे:- पूरी दुनिया में कोरोना ने आतंक मचा रखा है. दिन व दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोजाना मौत के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि ओमिक्रोन के बीच अब एक नया वेरिएंट का खतरा और आ गया है. इस वैरीअंट को BA-2 नाम दिया गया है. जिसने अपनी दस्तक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दे दी है. जिससे शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. केवल भारत में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क में भी इसके केस मिले हैं. यह वायरस ओमिक्रॉन की तरह ही तेजी से फैलता है. 

आसानी से नहीं हो पा रही पहचान
इस वैरिएंट को लेकर चिंता वाली बात यह है कि टेस्टिंग के द्वारा इसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस वजह से इसे 'स्टेल्थ' यानी छुपा हुआ वैरिएंट कहा जा रहा है. इस वैरिएंट के लक्षण ओमिक्रॉन की तरह ही हैं. ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए जिस जेनेटिक सोर्स को देखते हैं, वह BA-2 में सिरे से नदारद होता है। ऐसे में जेनेटिक सीक्वेंसिंग के जरिए ही इस वैरिएंट की पहचान की जा सकती है. इस खतरनाक वैरिएंट के चलते जनता को और सावधानी बरतने की जरुरत है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button