सभी खबरें

Sidhi : माँ को लाने गया था बेटा ,लौटते समय जीप खाई में गिरी

Sidhi News

 रीवा जिले के मऊगंज से वापस आते समय रास्ते मे एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे जीप मे सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अपने से जीप का दरवाजा खोलकर निकलने मे कामयाब नहीं हो पा रहे थे, स्थानीय लोगों के द्वारा कमर्जी पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जीप के दरवाजे को तोड़ा, तब डायल-१०० की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

बताया गया कि सर्राफा बाजार सीधी निवासी बसंत लाल अवधिया पिता लल्लूलाल अवधिया अपनी मॉ को लानेे जीप से मऊगंज गया हुआ था। जहां से वापस लौटते समय पतेरी गांव के पास घाटी मे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। चट्टान में कई करवट खाने के कारण जीप का गेट पचक गया, जिससे जीप के अंदर फंसे लोग गेट खोलने मे सफल नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों के द्वारा कमर्जी थाना पुलिस को सूचना दी गई।

गेट तोड़कर निकाले गए घायल
घटना की सूचना पाकर कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां जीप का गेट खोलने का प्रयास किया गया किंतु वे असफल रहे, तब लोहे की पाइप मगांकर गेट को तोड़ गया, गेट तोडऩे के बाद चारो गेट खुल पाए, जिसके उपरांत घायलों को बाहर निकालकर डायल-१०० की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।

घायल लोगों का चल रहा उपचार
इस सड़क हादसे मे जीप मे सवार चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें लक्ष्मीबाई अवधिया पति लल्लू लाल अवधिया ६० वर्ष निवासी सर्राफा बाजार सीधी, पिंटू गुप्ता पिता लक्षिमन गुप्ता २७ वर्ष निवासी चकदही सीधी, अंकुश सोनी पिता राकेश सोनी २१ वर्ष निवासी मनिगवां रीवा, बसंत लाल अवधिया पिता लल्लूलाल अवधिया निवासी सर्राफा बाजार सीधी शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है।

(संवाददाता गौरव सिंह की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button