कमलनाथ के "शुद्ध के लिए युद्ध" के दावे के बाद भी नहीं रुकी मिलावट
ग्वालियर :- मां मारवाड़ी डेयरी में छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल के मुताबिक कार्रवाई के दौरान कई प्रकार के केमिकल, रिफाइंड पॉमालिन ऑयल के टीन, आठ बोरी यूरिया, एसिड, कास्टिक सोडा मिला था। डेयरी को चार भाई अजय शर्मा, विजय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा और बृजकिशोर शर्मा मिलकर संचालित कर रहें हैं, जिनके खिलाफ गोहद चौराहा पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
अफ़सोस की कमलनाथ के “शुद्ध के लिए युद्ध” के एलान के बाद भी नहीं रुकी मिलावट और दूध जैसे पवित्र खाद्य पदार्थ में भी मिलावटी को लेकर पिछले चार महीने में भिंड जिले में यह चौथी एफआईआर दर्ज हुई है। छापेमारी कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालक अजय शर्मा ने बताया कि वह दूध को ठंडा करके नोवा और पारस फैक्टरी में भेजता है।
वहीं सफाई देते हुए पारस फैक्टरी के यूनिट हेड अनिल वर्मा और नोवा फैक्टरी के आदित्य शुक्ला ने बताया कि मां मारवाड़ी डेयरी का दूध हमारे यहां आया था। लेकिन उनका सैंपल फेल हो गया था। इसलिए हमने लिया नहीं था।
गोहद थाना प्रभारी वैभव सिंह तोमर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल की रिपोर्ट पर राय की पाली में मिलावटी दूध तैयार करने वाले चार भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए आज दो बार दबिश दी गई। वहीं इस मामले की जांच में अभी और भी आरोपियों के मिलने की उम्मीद है ।