सभी खबरें

करीना कपूर  ने शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट, इस पर मेरे काम और फिल्म के अपडेट होंगे, लेकिन कुछ पर्सनल नहीं होगा

नई दिल्ली : एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. करीना ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट भी शेयर कर दी है. करीना के इंस्टाग्राम पर 6 लाख के करीबन (खबर लिखे जाने तक) फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अभी तक किसी को फॉलो नहीं किया है.

Image result for kareena kapoor hot images

उनके अकाउंट पर दो पोस्ट हैं. एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं. वहीं दूसरी पोस्ट में करीना ने अपनी खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- The cat's out of the bag. #HelloInstagram. बता दें कि करीना का इंस्टाग्राम अकाउंट ऑफिशियल है.

Image result for करीना कपूर ने शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट,

पर्सनल नहीं होगा करीना का इंस्टाग्राम?

बता दें कि इंस्टाग्राम पर आने को लेकर करीना ने कहा था, 'मुझे पता है मेरे फैन क्लब पर भी 6-7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेरे बहुत सारे फैन्स ये पेज चलाते हैं. मैं कह सकती हूं कि जल्द मेरा ऑफिशियल पेज होगा जो समय आने पर बनेगा. लेकिन इसे कोई और चलाएगा. इस पर मेरे काम और फिल्म के अपडेट होंगे, लेकिन कुछ पर्सनल नहीं होगा.'

https://www.instagram.com/kareenakapoorkhan/?utm_source=ig_embed

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button