कंगना मामले में कांग्रेस के इशारे पर हो रही कार्यवाही- सांसद साध्वी प्रज्ञा
.jpg)
भोपाल/आयुषी जैन: बीजेपी सासंद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कंगना मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और कंगना पर हो रही कार्यवाही के पीछे कांग्रेस को दोषी बताया है । इसी दौरान वे शिवसेना के खिलाफ बयान देने से बचती दिखी ।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र में गृह विभाग कांग्रेस के पास है। कांग्रेस के इशारे पर ही महाराष्ट्र सरकार यह कार्रवाई कर रही है।
वे शिवसेना के खिलाफ बयान देने से बचते हुए कहा कि, महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। बाला साहब ठाकरे ने मेरी मदद की थी। इसी के साथ उन्होंने पालघर (Palghar) मामले में साधुओं की हत्या को लेकर NIA जांच की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच को लेकर वे NIA को पत्र लिखेंगी।
दरअसल अभिनेत्री कंगना रन्नौत और शिवसेना के बीच कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है । उसी के बीच बुधवार को बीएमसी से कंगना के आफिस के एक हिस्से को अवैध बताते हुए गिरा दिया था । जिसे कंगना ने बदले की कार्यवाही बताया था । उसी के बाद से कई भाजपा नेताओं ने शिवसेना को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.