सभी खबरें
प्रदेश के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी…
भोपाल/आयुषी जैन- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम परिवर्तन को देखते हुए बारिश के आसार नजर आ रहे हैं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में मौसम के उलटफेर की संभावना है पिछले कई दिनों से कड़ी धूप और गर्मी से प्रदीप झुलस रहा था, लेकिन अब बारिश की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 संभाग और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
बड़वानी अलीराजपुर बुरहानपुर खंडवा खरगोन रतलाम उज्जैन देवास रीवा सतना सागर दमोह में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जबलपुर भोपाल होशंगाबाद संभाग में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.