एसिडिटी की दवा Ranitidine से हो सकती है कैंसर की बीमारी, हो जाएं सतर्क
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एसिडिटी की दवा Ranitidine को लेकर दी चेतावनी
एसिडिटी के लिए उपयोग में आने वाली दवा रेनिटिडिन (Ranitidine) से हो सकता है कैंसर
हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा चेतावनी दी गई है कि एसिडिटी (गैस-पेट की जलन) के लिए उपयोग में आने वाली दवा रेनिटिडिन (Ranitidine) से कैंसर हो सकता है | इस दवा को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें ऐसे रसायन पाए गए हैं, जिनसे कैंसर की बीमारी हो सकती है |
बता दें कि रेनिटिडिन कम कीमत में मिलने वाली काफी पुरानी दवा है | इसके कई ब्रांड्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं | दवा को लेकर जारी चेतावनी सभी राज्य सरकारों और राज्य ड्रग कंट्रोलर्स को भेजी जा चुकी है | इसके तहत, राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे मरीजों की सुरक्षा के लिए सजग हों जाएं | इसी के साथ दवा निर्माता कंपनियों से इस बारे में बात की जाए |
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने इस दवा को विस्तृत जांच करने के लिए विशेषज्ञ समिति के पास भेज दिया है | अब समिति द्वारा रेनिटिडिन के साथ-साथ अलग-अलग ब्रांड नेम से बिक रही इसी दवा की जांच-पड़ताल की जाएगी | हालांकि, अमेरिका के USFDA और यूरोप के EMA ने इस दवा पर प्रतिबंध नहीं लगाया है | लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय ड्रग कंट्रोलर ने लोगों को सजग रहने का आदेश दिया है | साथ ही इस दवा को लेकर अपने डॉक्टर से सलाह लेने को भी कहा गया है | भारत में इस दवा का उत्पादन करने वाली कंपनियों को तुरंत इसका उत्पादन रोकने का आदेश जारी किया गया है |