सभी खबरें

Corona in Indore : दो आईपीएस अधिकारी सहित 10 से 11 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

Indore News

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इनमे सबसे ज्यादा त्रस्त प्रदेश कि औद्योगिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर (Indore) है। यहाँ कोरोना संक्रमण से अब तक 923 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 1500 से ज्यादा टेस्ट सैंपल के अभी रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि इंदौर में तकरीबन 10 से 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमे दो आइपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कुछ खुलासे किये हैं। डीआईजी (DIG Indore) हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती ही जा रही है। इसे रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। इस लॉकडाउन के चलते जहां सभी लोग अपने घर में कैद हैं। तो वहीं डॉक्टर और पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जिसके चलते कई डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

डीआईजी हरिनारायण ने कहा, 'हाल ही में इंदौर और उज्जैन के थाना प्रभारी की कोरोना वायरस से मृत्यु भी हो चुकी है. दूसरी तरफ, इंदौर शहर में 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से दो आईपीएस अधिकारी भी संक्रमित हैं. फिलहाल सभी की हालत बेहतर है और स्थिति में सुधार हो रहा है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button