सभी खबरें

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

अंजड़ / हेमंत नागझिरिया/ गतदिवस अंजड़ थानान्तर्गत ग्राम आवली बसाहट के व्यक्ति दिनेश पुत्र लक्ष्मण परमार के द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपिया पिंकी पति घनश्याम पंवार निवासी आज़ाद नगर को गिरफ्तार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम  श्रेणी के न्यायालय में प्रस्तुत किया जँहा से न्यायालय द्वारा उक्त आरोपिया महिला को कारागार में निरुद्ध किये जाने का आदेश प्रदान किया गया।।
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि मृतक दिनेश द्वारा ग्राम मोहीपुरा के खड़कसिंह दरबार से कुछ कर्ज़ लिया था उस समय उसने मृतक से चेक भी लिए थे,रुपये वो वापस कर चुका था फिर भी वो मृतक से ब्याज़ सहित कुल आठ लाख रुपये की माँग की जाकर उसे धमकियां दी जा रही थी तथा खड़कसिंह ने गिरफ्तार महिला पिंकी को माध्यम बनाकर उससे मृतक दिनेश को मोबाइल लगवाकर अधिक रुपयों की मांग के साथ झूठे केस में फसाने तथा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी,उक्त प्रताड़ना से तंग आकर दिनेश ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।पुलिस द्वारा किये की गई जांच व अनुसन्धान में महिला आरोपी पिंकी के द्वारा मृतक दिनेश को मोबाईल लगाकर बार बार परेशान करने बाबद साक्ष्य मिली थी जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button