सभी खबरें
Jabalpur :- बांदकपुर तक जाने वाली "राजरानी" बस पलटी
जबलपुर / गरिमा श्रीवास्तव :- आज जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे बांदकपुर तक चलने वाली राजरानी बस पलट गई है। इस भयावह सड़क दुर्घटना में 24 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं और कई यात्री अभी बस के नीचे दबे हुए हैं।
बता दें कि यह बस जबलपुर से बांदकपुर के लिए चलती थी। यह हादसा कटनी थाना के अंतर्गत गुबरा के पास हुआ। इस पूरे दुर्घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। बता दें कि दमोह और जबलपुर जिले की सीमा विवाद को लेकर अधिकारी उलझे हुए हैं। जिससे सड़कों को लेकर इनका कोई ख़ास ध्यान नहीं है।
ग्रामीणों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी बस से यात्रियों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब भी कई यात्री बस के नीचे दबे हुए हैं। पुलिस टीम की भारी भीड़ घटनास्थल तक पहुँच गयी है।