सभी खबरें

Jabalpur : बिना वेंटीलेटर के गंभीर हालात में महिला को ले आए कटनी से जबलपुर ,लापरवाही के कारण हुई मौत ,बाद में जांच रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

Jabalpur News
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के समय मृत महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगने के बाद के लिए शव से थ्रोट स्वाब (Throat Swab) के सैंपल लिए गए। महिला को गुरुवार सुबह मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां आधे घंटे चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का मानना है कि महिला को ज्गंयादा भीर हालत में वेंटीलेटर के बगैर कटनी से जबलपुर लाया गया था, जिसके बाद उसकी हालत और ख़राब हो गई थी। आकस्मिक चिकत्सा कक्ष में महिला की जांच व चिकित्सक के आधार पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मानकर महिला को भर्ती किया था।

निवार कटनी निवासी पूजा पति अतुल मौर्य 26 को गुरुवार सुबह साढे 9 बजे एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था। पूजा को बुधवार शाम जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया था, जिसे गुरुवार सुबह कटनी के निजी अस्पताल ले गया था। चिकित्सकों ने जबलपुर जाने की सलाह दिया। पूजा को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, अस्पताल की एक बड़ी लापर बही मानीजारहीहै|  वेंटीलेटर लगाए बगैर उसे कटनी से मेडिकल तक लाया गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। कटनी के चिकित्सकों ने महिला को सर्दी खांसी से पीड़ित होना बताया था, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में वेंटीलेटर पर रखा गया।

कटनी में हुआ था सीजेरियन प्रसव-
बताय जा रहा है  कि गत माह पूजा ने जिला अस्पताल कटनी में सीजेरियन प्रसव से संतान को जन्म दिया था। 16 मार्च को अस्पताल से जच्चा, बच्चा को छुट्टी हो गई थी। 15 अप्रैल को पूजा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सर्दी खांसी के साथ उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद जिला अस्पताल कटनी ले गए थे।

रिपोर्ट मिलने तक शव को रखा-
कोरोना(CORONA ) वायरस के संक्रमण के खतरे का अंदेशा होने पर मेडिकल प्रशासन ने महिला के शव को मरचुरी में रखवा दिया। इससे पूर्व शव से थ्रोट स्वाब के सैंपल लिए गए। रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर एनआईआरटीएच (NIRTH ) ने रिपोर्ट जारी की जिसमें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव निकली। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button