सभी खबरें

Bhopal Corona Breaking : एक ही परिवार के पिता और तीन बेटियाँ पॉजिटिव ,माँ-बेटे भी कोरोना संदिग्ध

भोपाल से गौतम कुमार की रिपोर्ट

  • पिता और तीनों बेटियां क्वारंटाइन में
  • माँ बेटे भी घर में कैद
  • प्रशासन से नहीं मिल रही मदद खाने-पीने को मोहताज़
  • रूटीन कॉल भी नही उठा रहा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने एक हीं परिवार के 4 लोगों को संक्रमित कर दिया। संक्रमित होने वाले लोगों में 6 लोगों के इस परिवार में पिता औऱ उनकी तीन बेटियां शामिल हैं जबकि अभी माँ और बेटे का रिपोर्ट आना बाकी है।

भानपुर स्थित सबरी नगर में एक ही परिवार के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घर में अब 11 साल का बेटा और उसकी मां है इनके भी सैंपल लिए गए हैं। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। महिला ने बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं और 7 अप्रैल को उनके साथ पार्ट टाइम काम करने वाला स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह जानकारी मिलते ही उनके पति ने भी 8 अप्रैल को टेस्ट कराया था।

महिला ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके पति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, इसके बाद कुछ डॉक्टर पुलिस के साथ घर आए और उन्हें चिरायु अस्पताल ले गए। मैं मेरा बेटा और तीन बेटियों 22, 20 और 15 वर्षीय की भी सैंपल लिए गए 16 अप्रैल को मेरी तीन बेटियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार देर रात ही डॉक्टर व पुलिस इन बेटियों को भी चिरायु ले गई।

दूध, राशन लाने बाहर नहीं जा सकते
जब मेरे पति को मेडिकल टीम ले गई थी तब एक नंबर दिया था और कहा था वह हर दिन फोन करके हालचाल जानेगें। शुरुआत के 2 दिन ही फोन आया उसके बाद जब हमने उन नंबरों पर फोन लगाया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। महिला ने बताया कि पति और बेटियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है , मैं और मेरा बेटा घर में ही कैद हैं , बाहर आ जा नहीं सकते ऐसे में दूध समेत अन्य जरूरी सामान के लिए शासन से मदद मिलेगी। क्योंकी उनकी ओर से सलाह दी गई थी कि घर से नहीं निकलना लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है।

कलेक्टर अरुण ने बताया कि उन सभी की मदद कर रहे हैं इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया सभी उसी के अनुसार अपनी ड्यूटी लगातार कर रहे फिर भी किसी मरीज के परिवार को परेशानी हो रही है तो उसे दिखा लेता हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button