Breaking:- "शिव-राज" का राज आते ही बदला माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का मौसम, कुलपति ने सौंपा इस्तीफा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में जैसे ही सरकार बदलती है पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रवैया सरकार के हिसाब से बदलने लगता है. प्रदेश में अब “शिव राज” का राज आ गया जिसके बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पद से इस्तीफा देने का सिलसिला चालू होने लगा.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार (18 अप्रैल 2020) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक मप्र में सत्ता बदलने के बाद से ही उनके पास लगातार सीएम ऑफिस से इस्तीफे को लेकर कॉल आ रहा था जिसके चलते उन्होंने आज आखिरकार इस्तीफा सौंप दिया।
अब माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में नए कुलपति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व कुलपति जगदीश उपासने अब फिर से कुलपति पदभार ग्रहण कर सकते हैं.