बेरोजगारों के आने वाले हैं अच्छे दिन, केंद्र में 7 लाख पद खाली, जल्द भरी जाएँगी रिक्तियाँ
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- एक तरफ देश में बेरोजगारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, युवा वर्ग मुख्य रूप से बेरोजगारी की मार से जूझ रही है। ऐसी बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
आज ही केंद्र सरकार (Central Government) ने केंद्र के विभिन्न विभागों के खाली पदों का आंकड़ा जारी किया है। आर्थिक मंदी और बरोजगारी के बीच इतनी रिक्तियां खाली होना जनता के लिए चौंकाने की बात है।
आंकड़ों से ज्ञात हुआ कि केंद्र के विभिन्न विभागों में लगभग 7 लाख से ज़्यादा पद खाली हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है और बेहद जल्द रिक्तियां भरने के लिए चिट्ठी लिखी है।
बता दें कि सबसे ज्यादा पद ग्रुप C में खाली हैं। इनमे 5 लाख 75 हज़ार पद खाली बताए जा रहे हैं। ग्रुप B में 90 हज़ार और ग्रुप A में करीब 20 हज़ार पद खली हैं।
भारी बेरोजगारी के बीच केंद्र की यह बात लोगों को राहत पहुँचा रही है। मोदी सरकार ने केंद्र की नौकरियों के लिए समयबद्ध तरीके से पद भरने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सभी मंत्रालयों को 21 जनवरी को चिट्ठी लिखी। जिसमे केंद्र के सभी पदों को समय पर भरने के लिए तुरंत कदम उठाने की बात कही गई है।
बढ़ती बेरोजगारी गरीबी और आर्थिक मंदी के चलते 2018 के आंकड़ों में प्रतिदिन करीब 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदखुशी की थी।
खुदखुशी करने में युवा वर्ग मुख्य था।
बीते लम्बे समय से बेरोजगार न पाने से परेशान लोगों ने जान देना सही समझा और आए दिन खुदखुशी का आंकड़ा घटने के बजाए बढ़ता रहा।
फरवरी 2019 में बेरोजगारी दर 7.20 % थी अक्टूबर में यह आंकड़ा बढ़कर 8.1% तक पहुँच गई।
भारत में बेरोजगारी ( Unemployment ) दर इतनी बढ़ चुकी है कि हर उम्र तबके का व्यक्ति परेशान है महँगाई चरम पर है पर बेरोजगारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
अक्सर विपक्ष पार्टी केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमला बोलती है। अचानक केंद्र सरकार की तरफ से आयी इतनी रिक्तियाँ वाक़ई चौंकाने वाली हैं।