राजगढ़ :- थप्पड़ कांड ने पकड़ा तूल, कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज़ कराएगी बीजेपी
राजगढ़ / गरिमा श्रीवास्तव :- आज शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ब्यावरा जाएगा और कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराया जाएगा। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज़ नहीं की जाएगी तो हम उच्च न्यायलय तक पहुंचेंगे।
बता दें कि नगर पालिका काम्प्लेक्स में 12 बजे आमसभा होगी। आमसभा के तत्काल बाद कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई जाएगी।
कलेक्टर निधि निवेदिता ने बीजेपी कार्यकर्ता पर हाथ उठा दिया था उनका कहना था कि लोगों ने उनके साथ अभद्रता की जिसकी वजह से वह आक्रोशित हो गई।
जिसकी वजह से बीजेपी (BJP ) पार्टी बेहद नाराज़ है। कलेक्टर के इस हरकत की दिग्विजय सिंह ने भी निंदा की है। बीजेपी ने कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
निधि के थप्पड़ ने फिलहाल राजगढ़ में तूल पकड़ लिया है।
बता दें कि रविवार को CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी, उसी दौरान कलेक्टर और कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प हो गई। इसी दौरान डीएम निधि निवेदिता(Nidhi Nivedita ) और एडीएम प्रिया वर्मा (Priya Verma ) ने आक्रोशित होते हुए कार्यकर्ताओं को थप्पड़ लगा दिए। इस थप्पड़ ने अब तूल पकड़ लिया है।
वही प्रिया वर्मा का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके बाल खींचे।
अब देखना यह है कि क्या एफआईआर दर्ज़ होती है ?
बीजेपी का कहना है की अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।