Bigg Boss 13 : प्रियांक शर्मा के बाद अब पारस का होगा इस सीजन बिग बॉस के घर ब्रेकअप, जल्द ही शो में एंट्री करेंगीं आकांक्षा पुरी

नई दिल्ली : आयुषी जैन : Bigg boss 13 अब फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है, वहीं हर सीजन में किसी न किसी का लव अफेयर बिग बॉस के कैमरे में आ ही जाता है पिछले सीजन प्रियंक शर्मा और वेनाफशा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) की नज़दीकियों से प्रियांक शर्मा (Priyank sharma) की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल (Diva Agrawal ) को काफी हर्ट हुआ था और उन्होंने बिग बॉस के घर एंट्री लेकर सेट पर ही प्रियांक शर्मा से ब्रेकअप कर लिया था.
नेशनल टेलीविजन पर फिर एक बार होगा एक कपल का ब्रेकअप
दरअसल पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) बिग बॉस में एक टास्क के लिए एंट्री कर सकती हैं और वहां पारस और आकांक्षा के रिश्ते का End हो सकता है, पारस छाबड़ा ने बिग बॉस हाउस में कई बार अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते की बात की और हर बार यही कहा कि, वह उनके साथ खुश नहीं है और उनसे ब्रेकअप करना चाहते हैं.
वहीं दूसरी ओर शो मे पारस की माहिरा शर्मा के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा भी काफी परेशान है.
लेकिन पूछने पर हमेशा पारस बहुत ही स्मार्टली बच जाते हैं और कहते हैं कि We Are Just Friend हम दोस्त हैं बस.
अब रिपोर्ट्स है कि आकांक्षा पुरी जल्द बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगी। शो में आकांक्षा एक टास्क कराने के लिए आएंगी हो सकता है बिग बॉस में अपकमिंग वीक में आकांक्षा नजर आए हालांकि अभी तक आकांक्षा ने शो में जाने की कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं दी है.
पिछले हफ्ते आबरा का डाबरा पारस छाबरा की मां फैमिली राउंड में शो में आई थी. हो सकता है फैमिली वीक में आकांक्षा पुरी और अन्य कंटेस्टेंट के घरवाले और परिवार वाले नजर आए.
तब देखना यह दिलचस्प होगा कि आकांक्षा पुरी के एंट्री लेने से क्या पारस छावरा के सारे कार्ड्स खुल जाएंगे?
यकीनन उनके गेम को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है और आकांक्षा बिग बॉस हाउस में पारस से ब्रेकअप भी कर सकती हैं.
वीकेंड के वार में सलमान से कहा था कि वह आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं, उसके बाद आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की है जिसके कैप्शन को देखकर यही लगता है कि शायद आकांक्षा ने मूव ऑन करने का डिसीजन ले लिया है.
हालांकि अभी तक आकांक्षा पुरी ने कोई ऑफिसिअल ब्रेकअप का ऐलान नहीं किया है.