Love hackers : आंख मारकर नहीं, अब अपने Love से Hack करेगीं प्रिया प्रकाश वारियर
- फैंन्स का इंतज़ार हुआ ख़त्म, प्रिया प्रकाश दिखेगीं बड़े पर्दे पर
- प्रिया प्रकाश वारियर अपनी अपकमिंग फिल्म लव हैकर्स की कर रहीं हैं शूटिंग
- सेट से बहुत ही शानदार फोटो हो रही हैं वायरल
- फिल्म में प्रिया प्रकाश के साथ सिद्धार्थ महाजन लीड रोल में नजर आने वाले हैं
नई दिल्ली : आयुषी जैन : आंख मारकर अपने एक वीडियो से रातों-रात मशहूर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के फैंन्स लंबे समय से उनका बड़े पर्दे पर इंतजार कर रहे हैं. आंख के एक इशारे से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था, अब वो अपने फैन्स के लिए लेटेस्ट सरप्राइज लेकर आई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव हैकर्स (Love hackers)' की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग की कुछ फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही हैं. शूट से वायरल हो रही इन फोटोज में प्रिया काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
हम आपको बता दें, प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से की थी. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
फिल्म 'लव हैकर्स (Love hackers)' में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बन जाती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों की फिल्म 'लव हैकर्स' की शूटिंग मुंबई (Mumbai) में चल रही है. सेट से बहुत ही शानदार फोटो वायरल हो रही हैं. प्रिया ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लगी रही हैं. इन फोटोज को देखने के बाद अब फैन्स उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
लव हैकर्स' को मयंक प्रकाश श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रिया प्रकाश के साथ सिद्धार्थ महाजन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साइबर क्राइम से जुड़ी लोगों की समस्या को विषय बनाया गया है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे लड़की साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बन जाती हैं.