केजरीवाल को चुनावी मैदान में कौन देगा टक्कर? बीजेपी-कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं!
नई दिल्ली – दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं। जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हैं। वहीं, बीजेपी ने अपने 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया हैं। जबकि कांग्रेस ने अभी 54 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं।
खास बात ये है कि सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हालात ये है कि कांग्रेस और बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं कर सके हैं।
दोनों ही पार्टियां अपनी पहली लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर कोई भी उम्मीदवार तय नहीं कर सकी हैं। अरविंद केजरीवाल के टक्कर का उम्मीदवार उतारने के मामले में दोनों ही पार्टियों में पेंच फंसा हुआ दिखाई दे रहा हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल को टक्कर देना इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में उनकी टक्कर का उम्मीदवार ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों पार्टियां केजरीवाल के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार देंगी।