दिल्ली पंहुचा MCU छात्रों के निलंबन का मामला, भोपाल सांसद ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
नई दिल्ली / भोपाल :- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के 23 छात्रों के निलंबन मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की है। इस मुलाकात को छात्रों के निलंबन से भी जोड़कर देखा जा रहा है और वही प्रज्ञा ठाकुर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की घटना के बारे में उपराष्ट्रपति जी को पत्र देकर चर्चा की तथा अन्य परिस्थितियों के बारे में भी चर्चा हुई। तो इससे यह पूरा मामला भोपाल से अब दिल्ली जा चुका है और बहुत ही हाईप्रोफाइल हो गया है। ऐसे में देखना बहुत दिलचस्प होगा कि 23 सितंबर को होने वाली परीक्षा में 23 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल पाता है अथवा नहीं या यूनिवर्सिटी के प्रशासन का निर्णय ही सर्वोपरि होगा। वैसे अब सांसद के पत्र के बाद उपराष्ट्रपति इस पूरे मामले में क्या फैंसला लेते हैं, यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।
उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया जी नायडू से भेंट की और अपने संसदीय क्षेत्र भोपाल के श्री माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की घटना के बारे में पत्र देकर चर्चा की तथा देश की अन्य परिस्थितियों के बारे में भी चर्चा हुई :- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल सांसद।