CAA BREAKING -सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस ,CAA पर रोक लगाने से किया इंकार

नई दिल्ली :- विपक्ष के नेताओं द्वारा दायर की गयी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है ,सुप्रीम कोर्ट ने CAA मामले पर फिलहाल रोक लगाने से साफ़ इंकार करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 जनवरी रखी गयी है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में CAA को लेकर 59 याचिकाएं दायर की गयी हैं।
याचिकाकर्ताओं में मुख्यतः बड़े नेता शुमार हैं ,मुख्य तौर पर कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ,AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ,TMC की महुआ मोइत्रा ,RJD के मनोज झा ,जमीयत उलेमा -ए -हिन्द ,इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शामिल हैं।
मुख्यतः याचिकाओं में धर्म के आधार पर शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया है।
RJD के मनोज झा ने कहा कि यह कानून धर्मनिरपेक्षतावाद का उल्लंघन है। इससे धार्मिक समुदायों के के भेदभाव की दुर्भावना उत्पन्न होती है। ऐसे तत्काल वापस लिए जाने की आवश्यकता है।
जमीयत उलेमा-ए -हिन्द के मुताबिक़ यह कानून संविधान के बुनियादी मूल्यों का उल्लंघन करती है। इस कानून में जान बूझकर मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है।
CAA को लेकर आये दिन हिंसात्मक प्रदर्शन किये जा रहे हैं। देश के विभिन्न प्रदेशों में कानून के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।