विरोध करना है तो खुलकर करो छिपकर करना कायरता – दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार विधानसभाओं का दौरा कर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की मांग की जा रही है वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। भाजपा के लोग कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं, वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं हटती।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों को भी नसीहत दे डाली और कहा कि, विरोध करना है तो खुलकर करो छिपकर विरोध करना कायरता होती है। बता दें कि, राजगढ़ जिले की एससी कोटे के लिए आरक्षित सहारनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कल महेश मालवीय के समर्थन में उन्होंने पचोर में आम सभा को संबोधित किया।
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस में भितरघात को लेकर कहा कि, कई बार भितरघात की शिकायतें आती हैं। भितरघात नहीं होना चाहिए। विरोध करना है खुलकर विरोध करो छिपकर विरोध करना कायरता होती है। राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, विरोध खुलकर करो जो होगा सौ देखेंगे, वहीं उन्होंने ईवीएम मशीन से होने वाली कारस्तानी का भी जिक्र किया और उसे उदहारण देकर भी समझाया।