पॉलिटिकल डोज़

BJP नेता सिंधिया बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में शामिल हुए, देश में खुशहाली की कामना की

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रविवार को बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में सपरिवार हिस्सा लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि, मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की है। सिंधिया इन दिनों गृह नगर ग्वालियर प्रवास पर हैं। कल यानी की रविवार को सिंधिया ने ग्वालियर में मानस भवन स्थित बंगाली समाज के भव्य आयोजन दुर्गा पूजा में सपरिवार हिस्सा लिया। इस दौरान सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और पुत्र महा आर्यमन भी मौजूद रहे।

इसके बाद उन्होंने आयोजकों से मुलाकात की और बंगाली समाज के आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने की मांग को सहर्ष स्वीकार किया। इस मौके पर सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, सिंधिया परिवार की पुरानी परंपरा है और बंगाली समाज को ग्वालियर में स्थापित करने में सिंधिया परिवार की अहम भूमिका रही है। हर दशहरा और नवरात्रि पर सिंधिया परिवार का मुखिया कार्यक्रम में शामिल होता है और मां दुर्गा और समाज का आशीर्वाद लेते हैं।

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, उनकी यही कामना है कि, हमारा देश मां के आशीर्वाद से आगे बढ़ता रहे। भारत आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से वैश्विक पटल पर दोबारा स्थापित होने जा रहा है। सिंधिया ने कहा कि, उसे तीव्रता मां के आशीर्वाद से मिले और देश हर क्षेत्र में तरक्की करें, यही कामना आज इस मौके पर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button