सूचना आयुक्त के रिक्त पदों की बैठक टली: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने दी चेतावनी, कहा- मेरी अनुपस्थिति में पदों को भरा जाएगा तो मैं कोर्ट की शरण लूंगा
भोपाल। चुनावी माहौल के बीच सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने के लिए बुलाई गई बैठक पर सियासी तेज हो गई है। रिक्त पद को लेकर बुलाई गई इस बैठक पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई है। साथ ही मामले को लेकर कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि मेरी अनुपस्थिति में सरकार रिक्त सूचना आयुक्त के पदों को भरेगी तो मैं कोर्ट की शरण लूंगा।
गोविंद सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे होने वाली बैठक की 8 अक्टूबर रात 9:30 बजे जानकारी दी गई। जिसके चलते उन्होंने कहा मैं भोपाल से बाहर अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं सुबह 9 बजे मेरा उपस्थित होना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में 3 दिन का समय दिया जाना अति आवश्यक है। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेरी अनुपस्थिति में सरकार रिक्त सूचना आयुक्त के पदों को भरेगी तो मैं कोर्ट की शरण लूंगा। बतादें कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बाद सूचना आयुक्त की बैठक स्थगित कर दी गई है।