मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच BJP प्रदेशाध्यक्ष VD Sharma का बड़ा बयान
भोपाल : बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम अचानक प्रदेश बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महासचिव हितानंद के साथ बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक बात की। बताया जा रहा है कि सभी नेताओं की बैठक रात 11 बजे तक चली थी।
इसके बैठक के बाद ये कयास लगाए जाने लगें कि क्या मध्य प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का इस मामलें में बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बुधवार देर रात हुई बीजेपी कार्यालय में बैठक एक अनौपचारिक बैठक थी, जब हमारे पार्टी के बड़े नेता आते हैं तो साथ बैठकर चाय पीते हैं जरुरी नहीं कि हर बार राजनैतिक चर्चा हो।
बता दे कि मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उनके मंत्रिमंडल में 30 मंत्री शामिल हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। जिसमें चार और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद सभी कयासो पर फिलहाल विराम लग गया हैं।
इतना ही नहीं बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भोपाल दौरे पर आ सकते हैं। उनका कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के तहत एक व्याख्यान का कार्यक्रम भोपाल में होना है। हालांकि तीन वरिष्ठ नेताओं की बैठक की एक वजह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी भी मानी जा रही है। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इसकी तैयारी पर चर्चा की।