फिर बिगड़ी राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत, क्रिटिकल केयर वेंटलेटर पर रखा गया

उत्तरप्रदेश/लखनऊ – मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत पर गत 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से लेकर आज तक वो अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज जारी हैं।
इसी बीच एक बार फिर खबर आई है कि राज्यपाल लालजी टंडन की हालत बिगड़ गई हैं। उन्हें दोबारा से वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। डाक्टरों का विशेष दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा हैं।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. राकेश कपूर के लंबी बीमारी के कारण कामोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वे बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनकी हालत में सुधार होने लगा था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था। लेकिन सोमवार को एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटलेटर पर रखा गया हैं।