कोरोनाकाल में वेतनभोगी कर्मचारियों पर पड़ा असर 71 लाख ईपीएफ खाते हुए बंद

कोरोनाकाल में वेतनभोगी कर्मचारियों पर पड़ा असर 71 लाख ईपीएफ खाते हुए बंद
EPFO – कोरोना महामारी का असर वेतनभोगी कर्मचारियों पर भी पड़ा है (EPFO) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार अप्रैल 2020 से लेकर दिसंबर 2020 के बीच 71 लाख ईपीएफ अकाउंट बंद हुए है सिर्फ कोरोना के कारण अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच करीब 6.5 फीसदी पीएफ खाते बंद हुए है। कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा, इस काल में बहुत सारे लोगों की नौकरी चली गयी और वे बेरोज़गार हो गए बहुतों का धंधा बंद हो गया। ईपीएफ अकाउंट बंद होने की एक बड़ी वजह पेंशन ,नौकरी जाना, और नौकरी में बदलाव बताया जा रहा है श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने एक सवाल के जवाब में सदन में बताया की अप्रैल से दिसंबर तक 71 लाख से जयादा ईपीएफ खाते बंद हुए।
आपको बता दे ईपीएफओ एक सरकारी संघटन है इसका कार्य कारखानों और अन्य स्टेशनों में कार्यरत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हितो की रक्षा करना है।