"महंगाई मार्च" घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर रही है कंपनियां, आज इतने बढ़े दाम
नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 22 मार्च से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहें है। गुरुवार को 10वें दिन में 9वीं बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार यानी आज पेट्रोल और डीजल में 75 से 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले 10 दिन के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। इन दामों में बढ़ोतरी अलग अलग राज्यों के हिसाब से हुई है।
बढ़त के बाद इन चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 107.45 रुपये और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर
इससे सरकार की तरफ से नवंबर में दिवाली के मौके पर दिया गया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी खत्म हो गया है। बता दे कि सरकारी तेल कंपनियां अपने घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर रही हैं। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
खास बात ये है कि 5 राज्यों में आए चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद से ही दाम बढ़ने शुरू हो गए है, जबकि कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं। चुनाव के दौरान कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे, इसलिए उसकी भरपाई अब शुरू कर दी गई है।