सभी खबरें

निर्भया फांसी पर बॉलीवुड के कई सितारों ने किया ट्वीट

निर्भया फांसी पर बॉलीवुड के कई सितारों ने किया ट्वीट

2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चार दोषियों को आज यानि कि शुक्रवार को फांसी दे दी गई. बता दें कि निर्भया को पूरे 7 साल 3 महीने 4 दिन बाद इंसाफ मिला. दिल्ली की तिहाड़ जेल की घड़ी में पांच बजकर तीस मिनट में निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया गया.जिसके बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू और अभिनेता ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दोषियों की फांसी पर प्रतिक्रिया दी है

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट किया – निर्भया के माता पिता का सात सालों को संघर्ष को याद किया है. इसी के साथ ही उनका कहना है कि यह उनके लिए काफी लंबी लड़ाई रही है.अब निर्भया का परिवार चैन की नींद सो पाएगा

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया- 'मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है. आखिरकार न्याय हुआ है.'

अभिनेता ऋषि कपूर ने लिखा- 'निर्भया को न्याय मिल गया है.' 'जैसी करनी वैसी भरनी.'

निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया- 'आखिरकार निर्भया को न्याय मिल गया है. मैं उसके माता-पिता की मानसिक शांति की प्रार्थना करता हूं.'

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया- ''अगर निर्भया के दोषियों को 2012 में ही फांसी दे दी जाती तो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में कमी देखने को मिलती. कानून का डर लोगों के अंदर देखने को मिलता. अब समय आ गया है कि भारत सरकार इस दिशा में कुछ कड़े कदम उठाए.'' .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button